तमिलनाडु और केरल पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'बु�
तमिलनाडु और केरल पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'बु�

हाल ही में आए निवार साइक्लोन के बाद अब तमिलनाडु और केरल पर नए चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा मंडरा रहा है। तमिलनाडु के रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी के मद्देनज़र तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज़ होने लगी हैं। भारत मौसम विभाग के अनुसार बुरेवी आज रात या कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेगा। भारत मौसम विभाग (IMD) की साइक्लोन वार्निंग डिवीजन ने मंगलवार को कहा था कि बुरेवी साइक्लोन 4 दिसंबर को तमिलनाडु से टकरा सकता है। बुरेवी केरल के बहुत करीब है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बुलेटिन के अनुसार गुरुवार सुबह, बुरेवी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले तीन घंटों के दौरान मन्नार तट के पास मन्नार की खाड़ी में उभरने की बहुत संभावना है।